CRICKET

T-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड से शर्मनाक हार के बाद इन 5 खिलाड़ियों पर संकट के बादल, टीम से हमेशा के लिए हो सकते है बाहर

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया बेहतरीन प्रदर्शन करके सेमीफाइनल में पहुँची ओर भारतीय टीम को इस टी-20 विश्व कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से मिली बेहद शर्मनाक हार के बाद भारत टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गया। 169 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए 170 रन बना लिए। टीम इंडिया एक बार फिर बड़े टूर्नामेंट में चोक कर गई।

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप 2007, आखिरी वनडे वर्ल्ड कप 2011 और आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में जीती थी। लेकिन साल 2013 के बाद टीम इंडिया ने ICC के 8 मेगा टूर्नामेंट में 10 नॉक आउट मुकाबले खेले। इनमें 7 हारे और 3 में जीत हासिल की। इनमें भी 2 बार टीम इंडिया को बांग्लादेश को हराया। कीवी टीम 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में और फिर 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी मात दी।

पूरे टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी  रोहित शर्मा और लोकेश राहुल फ्लॉप रहे। हार के बाद फैन्स खासे नाराज हैं ऐसे में कई खिलाड़ी पर गाज गिरनी तय है।

1.के एल राहुल,

2.रोहित शर्मा,

3.अक्षर पटेल,

4.आर अश्विन और

5.दिनेश कार्तिक

इन 5 खिलाड़ियों को टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है। वहीँ टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपा जा सकती है। क्या इन खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जाना चाहिए आप हमें  कॉमेंट करके अपनी राय दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.