CRICKET

Ind vs wi: चौथे टी-20 मैच में रोहित की जगह कौन करेगा ओपनिंग, ईशान किशन या ऋषभ पंत?

भारत और वेस्टइंडीज की बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है। शनिवार को सीरीज में चौथा मैच खेला जाएगा भारतीय टीम चाहेगी की इस मैच को जीतकर एक और सीरीज अपने नाम कर ली जाए।

वहीं वेस्टइंडीज की टीम इस मुकाबले में एड़ी चोटी का दम लगाकर सीरीज को 2-2 से बराबर करना चाहेगी। तो आइये जानते है भारतीय टीम किस मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती है

रोहित के जगह कौन करेगा ओपनिंग

जैसा कि तीसरे टी- 20 मैच में पीठ दर्द की वजह से कप्तान रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट हो गए थे, हालाँकि रोहित अब पूरी तरह से फिट है लेकिन अगर वह चौथे मैच में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हो पाते है तो उनकी जगह युवा बल्लेबाज ईशान किशन सूर्यकुमार यादव के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं।

इन खिलाड़ियों के कंधों पर रहेगी मध्यक्रम की कमान

ओपनिंग के अलावा मिडिल आर्डर की कमान श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या के कंधो पर रहेगा. ये तीनों खिलाड़ी मौजूदा सीरीज में अपने नाम के अनुरूप अब तक प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे हैं, हालांकि ये तीनों ही खिलाड़ी मैच विजेता खिलाड़ी हैं।

ऐसे में टीम मैनेजमेंट सीरीज फतह करने के लिए इन खिलाड़ियों के उपर भरोसा जता सकती है, वहीं मैच फिनिशर के रूप में हर बार की तरह दिनेश कार्तिक और रविंद्र जडेजा मौजूद होंगे।

गेंदबाजी में बदलाव संभव

सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए टीम मैनेजमेंट भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह की पेस तिकड़ी पर भरोसा जता सकती है. पिछले कुछ मुकाबलों से आवेश खान का कॉन्फिडेंस डगमगाया हुआ है. तीसरे टी20 मुकाबले में वह टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए थे।

ऐसे में चौथे टी20 मुकाबले से उनका पत्ता कटना लगभग तय माना जा रहा है, वहीं टीम मैनेजमेंट चौथे टी20 मुकाबले में एक बार फिर अनुभवी स्पिनर आर अश्विन पर भरोसा जता सकती है। अश्विन ने मौजूदा सीरीज में अब तक अपना बखूबी काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.