भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 मैचो की सीरीज का अंतिम मैच खेला जा रहा था जिसमे न्यूजीलैंड ने 160 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था । भारत ने 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 ओवर में 4 विकेट खोकर 75 रन बना लिए थे तभी अचानक बारिस आ गयी और खेल दोबारा शुरू नही हो सका।
DLS मेथड के हिसाब से तीसरा टी-20 मैच ट्राई घोषित हुआ। इस तरह भारत ने 1-0 से टी-20 सीरीज अपने नाम की ।
सीरीज में ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले भारतीय बल्लेबाज को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला वही भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला सिराज ने 4 ओवर में महज 17 रन देकर 4 विकेट लिए।
न्यूजीलैंड की तरफ़ से कॉन्वेय ने 59 रन ओर ग्लेन फ्लिप्स ने 54 रन बनाए। भारत के अर्शदीप ओर सिराज ने 4-4 विकेट अपने नाम किये।
टीम इंडिया 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय संकट में थी और 21 रन पर 3 विकेट आउट हो चुके थे फिर कप्तान पांड्या ने सूर्यकुमार यादव के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की ओर टीम के स्कोर को 60 रन तक ले गए तभी यादव भी 13 रन बनाकर आउट हो गये। अभी टीम इंडिया 75 रन तक पहुची थी तभी बारिस आ गयी और खेल शुरू नही हो सका।