भारत ओर न्यूजीलैंड के बीच चल रहे वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में रिकॉर्डो की झड़ी लग गयी टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन का विशाल लक्ष्य रखा है भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस मैच में रिकार्ड बना दिये। इस मैच में शुभमन गिल ने कुल 149 गेंदों का समाना किया और इनमे 19 चौके और 9 छक्के लगाकर 208 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 139.60 रहा. बता दे की इस दौरान शुभमन गिल ने मात्र 88 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था. लेकिन आज वो क्रीज पर जमे रहे और अपना डबल हंड्रेड लगाकर ही दम लिया. इसी के साथ इन्होने विराट कोहली और शिखर धवन का भी एक ख़ास रिकॉर्ड तोड़ दिया.
दोहरा शतक जड़ने वाले 5 वें भारतीय बल्लेबाज बने गिल
बता दे की शुभमन गिल अब भारत के लिए वनडे में दुहरा शतक जड़ने वाले पांचवे खिलाड़ी बन गये है, इनसे पहले रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, इशान किशन वनडे में दुहरा शतक लगा चुके है. वही, वर्ल्ड क्रिकेट की बात करे तो इनसे पहले पाकिस्तान के फखर जमान, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और न्यू ज़ीलैण्ड के मार्टिन गप्टिल वनडे में दुहरा शतक ठोक चुके है.
शुभमन गिल ने तोड डाला ईशान किशन का रिकॉर्ड:-
शुभमन गिल अब भारत के लिए दुहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन चुके है. उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दुहरा शतक लगाने वाले अपने साथी खिलाड़ी ईशान का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. बता दे की ईशान किशन ने 24 साल और 145 दिन की उम्र में दुहरा शतक जड़ा था, जबकि अब शुभमन ने 23 साल और 132 दिनों की उम्र में दुहरा शतक जड़ दिया है.
सबसे तेज छुआ 1000 रन का आकड़ा:-
इसी के साथ बता दे की इस मैच में जब शुभमन गिल ने अपनी पारी का 106 वां रन बनाया था तब वो भारत के लिए वनडे में सबसे तेज 1000 रन का आकड़ा छूने वाले पहले और दुनिया के दुसरे बल्लेबाज बन गये. इस मामले में इन्होने विराट कोहली और शिखर धवन का रिकॉर्ड तोडा. विराट और धवन ने अपने कैरियर की 24 वीं पारी में अपने वनडे में 1000 रन पुरे किये थे, जबकि शुभमन ने मात्र 19 वीं पारी में अपने 1000 रन पूरे कर लिए है।