NEWS

50 करोड़ Whatsapp यूजर्स के नम्बर बिक्री के लिए हुए लीक, कैसे जाने कही आपका डाटा तो नही हुआ लीक

Whatsapp को यूज करने वाले 50 करोड़ लोगों को तगड़ा झटका है क्योंकि व्हाट्सएप हैक को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. साइबरन्यूज़ (Cybernews) की एक रिपोर्ट से मालूम हुआ है कि लगभग 50 करोड़ WhatsApp यूज़र्स के फोन नंबर एक ऑनलाइन हैकिंग फोरम पर सेल के लिए उपलब्ध कराए गए हैं. इस डेटा में 84 देशों के नंबर शामिल हैं।

सेल के लिए डेटा डालने वाले अकाउंट का दावा है कि इसमें 3.2 करोड़ अमेरिकी यूज़र्स के डेटा हैं. साथ ही मिस्र से लगभग 4.5 करोड़ यूज़र्स का डेटा, इटली से 3.5 करोड़, सऊदी अरब से 2.9 करोड़, फ्रांस से 2 करोड़ और तुर्की के 2 करोड़ नंबर शामिल हैं. डेटा में रूस के एक करोड़ नंबर और 1.1 करोड़ से ज्यादा यूके के नंबर भी हैं. जिस शख्स ने इन सब नंबर को सेल के लिए जारी किया था।

उसने Cybernews को बताया कि वे US डेटासेट को 7,000 डॉलर, यूके के डेटा को 2,500 डॉलर और जर्मनी के डेटा को 2,000 डॉलर में बेच रहे थे।

ऐसे चेक करें अपना डाटा

कैसे चेक करे-  Cybernews ये चेक करने का एक तरीका प्रदान करता है कि आपका डेटा लीक हुआ है या नहीं.

1. सबसे पहले cybernews.com / personal data leak check/ पर जाएं.

2. यहां सर्च फील्ड में अपना मोबाइल नंबर या ईमेल

डालें.

Leave a Reply

Your email address will not be published.