Herald case: हेराल्ड मामले कल अचानक गरमा गया क्योंकि कल शाम नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग अंदर बने यंग इंडियन लिमिटेड के दफ्तर को ED ने सील कर दिया। अचानक ED की इस कारवाई से कांग्रस ओर भारतीय जनता पार्टी में फिर से शुरू हो गयी ।
ED के द्वारा यंग इंडियन लिमिटेड के दफ्तर को सील करने से सियासत गर्म हो गयी है और कांग्रेस का कहना है कि याचिका नही अब रण होगा।
दरअसल Ed की कल की कारवाई से कांग्रेस का गुस्सा भड़का है नेशनल हेराल्ड मनी लाउंड्रिंग केस में राहुल गांधी से कई दिनों में करीब 50 घंटे ओर सोनिया गांधी से 12 घण्टे के सवाल जबाब के बाद नेशनल हेराल्ड समेत 12 ठिकानों पर छापेमारी के बाद बुधवार शाम यंग इंडियन लिमिटेड के ऑफिस को सील कर दिया है।
अब सवाल ये उठता है कि क्या कांग्रेस दफ्तर तक आएगी जांच की आंच।