NEWS

सोने की कीमत में गिरावट, हॉलमार्क देखकर खरीदे सोना, जानिए 22 कैरेट ओर 24 कैरेट में अंतर

आज सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है लगभग 119 रुपये प्रति 10 ग्राम कीमत कम हुई है।

क्या आप भी सोना खरीदने की सोच रहे तो आपने हॉलमार्क ओर सोने की शुद्धता का नाम भी सुना होगा तो खरीदने से पहले जान लिए कैसे करें हॉलमार्क की पहचान और जान लेते 22 कैरेट ओर 24 में क्या होता हैं अंतर

आप हॉलमार्क देखकर ही खरीदें सोना

आपको सोने की खरीदारी करते समय इसकी क्वॉलिटी का जरूर ध्यान रखना चाहिए। ग्राहकों को हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।

ISO द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है।

जानें 22 और 24 कैरेट गोल्ड में क्या है अंतर?

24 कैरेट गोल्ड 99.9 फीसदी शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है। जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं।

आशा करते हैं अब आपको समझ आ गया होगा कि सोने के गहने खरीदने से पहले कैसे उसकी जांच परख करनी चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published.