NEWS

सोनू सूद शुरू करेगें फ्री IAS की कोचिंग, कहा- आईएएस की तैयारी अब हम लेंगे आपकी जिम्मेदारी

UPSC IAS Free Coaching : अपनी दरियादिली के लिए दुनिया मे जाने वाले सोनू सूद यूपीएससी(UPSC) सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर हे युवाओं के लिए फ्री कोचिंग शुरू करने जा रहे हैं। अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट कर यह जानकारी दी। सोनू सूद ने लिखा- ‘चलो मिलकर नया भारत बनाते हैं। संभवम 22-23 की शुरुआत। आईएएस परीक्षा के लिए मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग।’ उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा- ‘करनी है आईएएस की तैयारी, हम लेंगे आपकी जिम्मेदारी सोनू सूद का चैरिटी फाउंडेशन डिवाइन इंडिया यूथ इनिशिएटिव (DIYA ) के साथ मिलकर यह कोचिंग चला रहा है। इस कोचिंग में एडमिशन के लिये 25 सितंबर 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं। सोनू सूद की इस कोचिंग में स्टूडेंट्स को ऑनलाइन मोड से कोचिंग दी जाएगा। इसके अलावा स्टूडेंट्स को पर्सनालिटी डेवलपमेंट के टिप्स भी दिए जाएंगे। फाउंडेशन की ओर से छात्रों को स्कॉलरशिप भी दी जाएगी।

1- आवेदन के लिए soodcharityfoundation.org पर जाना होगा।

2- दिशानिर्देश पढ़कर Apply Now के लिंक पर क्लिक करें। 3- एक गूगल फॉर्म खुलेगा। यह फॉर्म हिंदी या इंग्लिश किसी में भरा जा सकता है। 4- फॉर्म में दो सेक्शन होंगे। सेक्शन 1 में पर्सनल एंड एकेडमिक डिटेल्स डालनी होगी। सेक्शन 2 में पेमेंट करनी होगी। 50 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। ये फीस नॉन-रिफंडेबल होगी।

5- चयन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होगा।

6- आर्थिक रुप से कमजोर विद्यार्थियों को इस कोचिंग में एडमिशन के लिये प्रेफरेंस दिया जाएगा।

7- उम्मीदवारों से बाद में उनके एकेडमिक व इनकम संबंधी डॉक्यूमेंट्स मांगे जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.