एशिया कप के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करके 192 रन का पहाड़ जैसा स्कॉर बना लिया है।इंडिया के इस बड़े लक्ष्य तक पहुचने में भारत के स्टार बल्लेबाज बन चुके सूर्या कुमार यादव का अहम योगदान रहा। जिन्होंने हांगकांग के खिलाफ आते ही मैदान के चारो तरफ पॉवर हिटिंग की ओर अपने बल्ले से धमाल मचाना शुरू कर दिया जहां उन्होंने आखिरी ओवर में गेंदबाज की जमकर छुट्टी कर दी। अंतिम ओवर में सुर्या ने लगातार 4 छक्के जड़कर विपक्षी खेमे में तूफान ला दिया।
आपको बता दें कि आखिरी ओवर में सूर्य कुमार यादव ने 4 छक्के लगाए. देखा जाए तो विराट कोहली ने सबसे पहले 40 गेंदों पर 59 रन की पारी के साथ अंतरराष्ट्रीय 31 वां अर्धशतक जड़ा जहां एशिया कप में यह इस साल किसी भी बल्लेबाज द्वारा यह पहला अर्धशतक है जिसके बाद सूर्यकुमार यादव ने यह कारनामा किया।
यादव ने मात्र 26 गेंद में 68 रन कूट डाले। सुर्या ने इस खतरनाक पारी में 6 चौके के साथ 6 गगनचुंबी छक्के लगाए जिससे हांगकांग के गेंदबाज सदमे में चले गए।
सूर्या की इस पारी के बाद फैंस ने अपना अपना रिएक्सन दिया किसी ने कहा ऐसे कौन मारता है भाई तो किसी ने कहा ये सुर्या तूफान है।
टीम इंडिया के लिए ओपनर रोहित शर्मा ने 21 और राहुल ने 36 रन का योगदान दिया। वही विराट कोहली अपनी पुरानी लय में दिखे ओर काफी लंबे अरसे के बाद अपनी 31वीं फिफ्टी बनाई।