टी-20 विश्व कप की तैयारी में जुटी टीम इंडिया विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया से वार्मअप मैच खेल रही है इन मैचो के जरिये टीम इंडिया अपने खिलाड़ियों की फॉर्म तलाश कर रही है पहले मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम को दूसरे मैच में करारी हार मिली है।
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वॉर्म-अप मैच में टीम इंडिया 36 रन के बड़े अंतर से बुरी तरह हार गई है। हालाँकि यह केवल एक वार्मअप मैच था जिस वजह से टीम कई बदलाव हुए। मैच को देखने के लिए मैदान में काफी दर्शक भी पहुंचे थे।
टीम इंडिया के प्लेइंग XI में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं मिली है जबकि रोहित के रहते हुए केएल राहुल को कप्तानी दी गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने 168 रन बनाए। इस लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवर में केवल 132 रन ही बना सकी और मैच रनों से गवा दिया।
भारत के तरफ से कप्तान लोकेश राहुल ने 55 गेंदों में 74 रन की पारी खेली, हालाँकि वह टीम को जीता नहीं पाए। अन्य बल्लेबाज ज्यादा योगदान नहीं दे पाए। केएल के साथ पारी की शुरुआत करने आए पंत फिर से फ्लॉप साबित हुए। पंत पहले अभ्यास मैच में 16 गेंद पर 9 रन बनाए थे उसके बाद दूसरे मैच में भी वह 11 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हुए।
भारत की तरफ से गेंदबाजी में स्पिनर आर अश्विन ने 32 रन देकर 3 विकेट लिए, इसके अलावा तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने भी 2 विकेट झटका। याद हो कि पहले मैच में हर्षल काफी महंगे साबित हुए थे लेकिन अब यहाँ उन्होंने वापसी की है। अर्शदीप सिंह ने भी 3 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट हासिल किया. अक्षर पटेल और भुवनेश्वर कुमार को विकेट नहीं मिला।
इससे भारतीय बल्लेबाजी की पोल खुल गयी है रोहित के होते हुए भी राहुल को कप्तान बनाया गया और सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली को आराम दिया गया जिससे टीम इंडिया 168 रन नही बना पाई।