दुबई: एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को हराकर अपनी शुरुआत की थी आज एशिया कप में भारत का दूसरा मुकाबला हांगकांग से खेला जा रहा है जिसमे टीम इंडिया ने 20 ओवर में दो विकेट खोकर 192 रन का बड़ा लक्ष्य बना लिया है।
94 रन के स्कॉर पर दूसरा विकेट गिरने के बाद आये सुर्या कुमार यादव ने शुरू से ही ताबड़तोड़ बैटिंग की। साथ मे विराट कोहली काफी अर्से के बाद लय में दिखे ओर बहुत सम्भाल कर बल्लेबाजी की। विराट कोहली ने 44 गेंद में 59 रन बनाए जिसमे 3 छक्के ओर 1 चौका लगाया।
मैदान में आया सुर्या का तूफान
सूर्यकुमार यादव ने मानो मैदान में चौकों छक्कों का तूफान ला दिया हो एक बाद एक गगनचुंबी छक्के जड़े। सुर्या ने अपनी तूफानी पारी में 6 चौके और 6 आसमान को छूने वाले छक्के जड़े।
सूर्यकुमार यादव ने मात्र 26 गेंद में 68 रन कूट डाले। सूर्य यही नही रुके पारी का अंतिम ओवर फेकने आये हारून अरसद पर लगातार 4 छक्के उड़ा कर मैदान में भूचाल ला दिया। जिससे हांगकांग की टीम घबरा गई।
फिलहाल टीम इंडिया ने 192 रन के लक्ष्य दिया है भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 21 ओर राहुल ने 36 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग ने अपना पहला विकेट 23 रन पर गवा दिया है।