भारतीय टीम इस दक्षिण अफ्रीका को हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद अब साउथ अफ्रीका को टीम इंडिया ने 8 विकेट से शिकस्त दी है।
पहले बैटिंग करने आई अफ्रीकी टीम भारत की घातक गेंदबाजी के आगे 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 106 रन बना पाई। अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट ओर दीपक चाहर ओर हर्षल पटेल को 2-विकेट मिले वही 1 विकेट अक्षर के खाते में गया। दक्षिण अफ्रीका के लिए महाराज ने सबसे ज्यादा 41 रन का योगदान दिया और मार्करम 25 रन बनाकर दूसरे टॉप स्कोरर रहे।
107 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया अच्छी नही रही और कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले शून्य पर आउट हो गए। बैटिंग करने आये किंग कोहली भी मात्र तीन रन बनाकर चलते बने।
इसके बाद केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी।
राहुल ने 4 गगनचुंबी छक्कों ओर 2 चौकों लगाकर 51 रन बनाए वही सुर्या ने 3 छक्के ओर 5 चौके लगाकर 50 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजो में शानदार बैटिंग की ओर टीम इंडिया अब 1-0 से आगे है।