लाल सिंह चड्डा का पोस्टर जब से रिलीज हुआ था तभी आमिर खान की फ़िल्म लाल सिंह चड्डा को बायकॉट किया जा रहा था लेकिन अब ये फ़िल्म रिलीज हो चुकी है भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व ओपनिंग विस्फोटक बल्लेबाज ओर आलराउंडर सुरेश रैना ने आमिर खान की फ़िल्म को थिएटर में जाकर देखा।
आमिर खान की फ़िल्म लाल सिंह चड्डा बायकॉट झेलने के बाद आखिरकार रिलीज हुई और दर्शकों ने खूब मजा लिया । फ़िल्म काफी अच्छी बताई जा रही है तो वही कुछ दर्शको ने औसत बताई लेकिन आमिर खान की जबरदस्त एक्टिंग को 100 नम्बर दिए।
सहवाग ओर रैना ने देखी लाल सिंह चड्डा ओर कहा-
भारतीय क्रिकेट टीम ले दो पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ओर सुरेश ने फ़िल्म लाल सिंह चड्डा देखी तो बताया कि यह फ़िल्म इंडियन ऑडियंस के इमोशन को कैच किये हुए है वे फ़िल्म धमाल मचाने वाली है ऐसी फिल्म आज के टाइम में कम ही देखने को मिलती है।