Ind vs SL: श्रीलंका क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आ रही है श्रीलंकन टीम भारत से टी-20 सीरीज ओर वनडे सीरीज (IND vs SL) खेलेगी। टी-20 के बाद वनडे सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है| इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।
खराब फार्म से जूझ रहे अनुभवी ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टीम इंडिया से ड्रॉप किया गया है| शिखर धवन पिछली सीरीज में खास प्रदर्शन नही कर पाए। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल होने वाले कप्तान रोहित शर्मा वापसी करते हुए भारतीय टीम की कमान वनडे सीरीज में संभालेंगे।
वहीं के एल राहुल को उपकप्तानी के पद से हटा दिया गया है और अब उपकप्तान हार्दिक पांड्या होंगे, जो भारत की टी-20 सीरीज में कमान भी संभालेंगे। पांड्या को वनडे का उपकप्तान बनाये जाने के साफ़ तौर पर संकेत हैं कि उन्हें भविष्य के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है।
मोहमद शमी की टीम इंडिया में वापसी
चोट के चलते पिछले कुछ महीनों से बाहर चल रहे भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को श्रीलंका से सीरीज में भारतीय टीम में चयन किया है। शमी लम्बे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे है।
ऋषभ पंत को नही मिला मौका
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बांग्लादेश के खिलाफ भी वनडे सीरीज में खेलने का मौका नही मिला था ओर अब पंत को श्रीलंका के खिलाफ भी वनडे सीरीज से बाहर रखा गया है।
Also read: वनडे क्रिकेट में लगा पहला तिहरा शतक, 140 गेंदों में बना डाले 309* रन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का आया तूफान
श्रीलंका के खिलाफ चयनित भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर) वॉशिगंटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।