टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल जिम्बाब्वे के खिलाडी चल रही सीरीज में जबरदस्त फॉर्म में है भारत इस सीरीज में 2-0 से आगे है आज सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकट खोकर 289 रन का स्कॉर बनाया है ।जिम्बाब्वे को जीत के लिए 290 रन का लक्ष्य मिला है।
इस मैच में शुभमन गिल को तीसरे नम्बर पर बैटिंग का मौका मिला क्योंकि धवन के साथ राहुल ओपनिंग करने आये और दोनों ने पहले विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की।
उसके बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी को उतरे शुभमन गिल ने अपने करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जमाया. गिल ने अपनी तूफानी पारी से जिम्बाब्वे की गेंदबाजी की जमकर धज्जियां उड़ाई ओर 15 चौकों के साथ 1 छक्का भी लगाया। गिल पारी के अंतिम ओवर की पहली गेंद पर ब्रैड इवांस का शिकार बने. गिल ने 97 गेंदों पर 130 रन की अपनी बेहतरीन पारी में 15 चौके और 1 छक्का जमाया।
ईशान किशन ने 61 गेंद पर 50 रन बनाए वही शिखर धवन ने धीमी पारी खेली ओर 68 गेंद में 40 रन बनाए।
जिम्बाब्वे की तरफ से ब्रैड इवांस ने जबरदस्त गेंदबाजी की ओर 5 विकेट लेकर भारत की बल्लेबाजी में सनसनी फैला दी। इस गेंदबाज ने 10 ओवर में 54 रन खर्च किये। अब देखना है कि क्या जिम्बाब्वे 290 रन बनाकर अपनी नाक बचा पाएगी।