CRICKET

विश्व कप में इंग्लैंड के परखचे उड़ाने वाले इस तूफानी बल्लेबाज ने लिया सन्यास, वर्ल्डकप में बनाया था सबसे तेज शतक

साल 2011 का विश्व कप तो सबको याद होगा जिसमे इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे कम गेंदों में शतक बनाकर तहलका मचा दिया था। आज हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है वो आयरलैंड के केविन ओब्रायन है जी हां आयरलैंड के केविन ने पिछले साल वनडे से संन्यास की घोषणा की थी. वनडे से संन्यास की घोषणा के वक्त केविन ने कहा था कि उनका पूरा ध्यान अब टी- 20 और टेस्ट क्रिकेट पर होगा. पर अब उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास का एलान कर दिया है. केविन का 16 साल के लंबे क्रिकेटिंग करियर में आयरलैंड ने बहुत कुछ हासिल किया. उनका आयरलैंड क्रिकेट में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है।

इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में लगाया सबसे तेज शतक


आयरलैंड के इस तूफानी बल्लेबाज ने अपने क्रिकेट कैरियर में कई ऐतिहासिक पारियां खेली है केविन ओब्रायन ने साल  2011 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 50 गेंदों में शतक लगाया था जो विश्व रिकॉर्ड बना। इस मैच में केविन ने 63 गेंदों में 113 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी. केविन के इसी शतक के बदौलत आयरलैंड ने इंग्लैंड को तीन विकेट से हराया था।

आयरलैंड की इस जीत से बाकी टीमो में घबराहट आ गुई थी केविन ओब्रायन ने अकेले दम पर इंग्लैंड पर जीत हासिल कर खुद को स्टार बना दिया।

कैसा रहा है केविन ओ ब्रायन का क्रिकेट करियर

केविन का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है. केविन ने आयरलैंड के लिए 152 वनडे और 109 टी20 और 3 टेस्ट मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 2 शतक की मदद से 3619 रन. टी20 में 1973 रन और टेस्ट में खेले सिर्फ 3 मुकाबले में उन्होंने 258 रन बनाए हैं. आपको बता दें कि केविन ओ ब्रायन ने टी20 में भी आयरलैंड की ओर से एक शतक लगाया है. वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए वह पूरी क्रिकेट जगत में जाने जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.