एशिया कप से बाहर होने के बाद भारत-अफगानिस्तान के बीच कल हुए मैच में रिकार्डों की झड़ी लग गयी। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 212 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जो कि अफगानिस्तान टीम के लिए बनाना लगभग मुश्किल था।
इस मैच में के एल राहुल के साथ ओपनिंग करने आये विराट कोहली दोनों ने अपनी जबरदस्त पारी की बदौलत पहले विकेट के लिए 12.4 ओवर में 119 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। राहुल ने आउट होने से पहले 41 गेंद में 62 रन बनाए। अपनी इस पारी में राहुल ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। पूरे एशिया कप के राहुल का बल्ला खामोश रहा लेकिन इस मैच में तूफानी पारी खेली।
जमकर बोला किंग कोहली का बल्ला
एशिया कप से लय में आये विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसी ताबड़तोड़ पारी खेली जो इतिहास बन गयी विराट कोहली ने मात्र 61 गेंद में 122 रन बनाकर अफगानिस्तान के खेमे में तहलका मचा दिया कोहली ने 12 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए। इसी के साथ कोहली ने अपने टी-20 कैरियर के पहला शतक लगाया और 2 साल के सूखे को खत्म किया। कोहली ने विपक्षी गेंदबाजो की जमकर कुटाई की।
इस मैच में विराट कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े ओर बनाये।
भुवनेश्वर कुमार ने पस्त किये अफगानी बल्लेबाज
212 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम को भुवनेश्वर कुमार ने शुरुआत में ही ऐसे झटके दिए कि पूरी टीम 20 ओवर में मात्र 111 रन ही बना पाई और भारतीय टीम ने यह मैच रिकॉर्ड 101 रन से जीत लिया।
स्विंग के जादूगर भुवनेश्वर ने पहले ओवर में ही 2 विकेट लेकर तूफान ला दिया। उसके बाद पारी का तीसरा ओवर करने आये भुवी ने फिर से 2 विकेट लेकर दुबई के मैदान में सनसनी ला दी। अपने दो ओवर में 4 विकेट लेकर भुवी ने कुछ ही ओवरों में अफगानिस्तान से मैच छीन लिया।
भुवनेश्वर ने अपने 4 ओवर में 1 मेडेन फेकते हुए मात्र 4 रन देकर 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। ये उनका करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
भुवी के अलावा अर्शदीप, अश्विन ओर हुड्डा ने 1-1 विकेट लिया। इस तरह टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को हराकर रिकॉर्ड जीत दर्ज की।