विराट कोहली क्रिकेट दुनिया का वो हीरा है जो तराशने से भी नही मिलता कोहली जब भी मैदान पर उतरते है तो लगता आज फिर कोई नया रिकॉर्ड बनेगा लेकिन कुछ समय से ये धाकड़ बल्लेबाज अपनी रंगत से बाहर है यू तो विराट कोहली ने शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है लेकिन अभी 4 टीमें ऐसी है जिनके खिलाफ विराट कोहली एक भी शतक नही जड़ पाए। विश्व क्रिकेट की 13 टीमों के खिलाफ कोहली ने वनडे क्रिकेट खेला है. जिनमे से 9 टीमों के खिलाफ इन्होने आतिशी सेंचुरी जड़ी है.
तो आइए जानते हैं उन 4 टीमों के बारे में..
1. नीदरलैंड– नीदरलैंड के खिलाफ विराट कोहली अभी तक सेंचुरी नहीं जमा पाए है. हालांकि कोहली ने अभी तक नीदरलैंड के खिलाफ एकमात्र मुकाबला खेला है। बता की साल 2011 वर्ल्डकप में ग्रुप स्टेज में एक मैच के दौरान कोहली ने केवल 20 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके की मदद से कुल 12 रन बनाये थे. भारत ने ये मैच 5 विकेट से जीता था।
2.अफगानिस्तान– अफगानिस्तान के खिलाफ भी कोहली कोई भी शतक नही बना पाए हैं. विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ अभी तक 2 वनडे मैच खेले है लेकिन किसी में भी शतक नहीं जमाया है. एक मैच इन्होने साल 2014 में खेला था और एक 2019 में जिसमे इन्होने 67 रन की पारी खेली थी. बता दे की इस मैच को भारतीय टीम ने 11 रनों से जीता था।
3. यूनाइटेड अरब अमीरात– विराट कोहली यूनाइटेड अरब अमीरात यानि UAE के खिलाफ अभी तक वनडे में एक भी शतक नहीं जमा पाए है. बता दे की साल 2015 वर्ल्डकप में जब एक मैच में रविचंद्रन आश्विन ने UAE के खिलाफ 4 विकेट लेकर पूरी टीम को 102 रनों पर आल आउट कर दिया था. तब कोहली ने उस मैच में केवल 33 रन बनाये थे. इसमें भारत को 9 विकेट से जीत मिली थी.
4. आयरलैंड- विराट कोहली ने आयरलैंड के खिलाफ भी शतक का खाता नही खोला है। वैसे कोहली ने आयरलैंड के खिलाफ भी कोहली ने अभी तक कुल 2 वनडे मैच खेले है. लेकिन किसी में भी शतक जमाने में कामयाब नहीं हो पाए. कोहली ने आयरलैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच साल 2011 में वर्ल्डकप के दौरान खेला था. इसमें इन्होने केवल 34 रन बनाये थे. इसके बाद दूसरा मैच 2015 में खेला था. इसमें कोहली ने नाबाद 44 रन की पारी खेली थी।