एशिया कप में खेले भारत और हांगकांग के मैच में कई रिकॉर्ड बने और टूटे। भारत ने 40 रन से हराकर सुपर-4 में जगह बना ली है । इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया ।
कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3500 रन बनाकर एक नया इतिहास रच दिया है। रोहित शर्मा ने हॉन्ग कॉन्ग (Hong Kong) के खिलाफ अपनी पारी के दौरान 1 रन बनाते ही टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
कप्तान रोहित ने 32.11 की औसत ये रन बनाए हैं। उनसे पहले वुमेंस क्रिकेट में ये उपलब्धि न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स ने अपने नाम की हुई है।
रोहित ने हॉन्क कॉन्ग के खिलाफ 21 रनों की पारी खेली। उन्होंने 13 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया। भारतीय कप्तान को आयुष शुक्ला ने एजाज खान के हाथों कैच कराया।
वही न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल 3497 रन बनाकर दूसरे स्थान पर है । टीम इंडिया के विराट कोहली 3343 रन के साथ तीसरे पोजिशन पर है।