आईपीएल के 15 वें सीजन का समापन 29 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स की जीत के साथ हुआ। इस पुरे सीजन में कुछ खिलाडियों ने बहुत घटिया प्रदर्शन किया तो कुछ खिलाडियों ने अपने कमाल के प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। इनमे से कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन के दम पर टीम इण्डिया में फिर से वापसी की। वही, आईपीएल के इस सीजन में भाग लेने वाली सभी 10 टीमों के कप्तानो के प्रदर्शन को भी ध्यान में रखा गया।
इनमे से कुछ कप्तानो का प्रदर्शन ख़राब रहा तो कुछ का काफी अच्छा रहा। इनमे से सबसे बढ़िया प्रदर्शन गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या का देखने को मिला। क्योकि इन्होने अपनी कमाल की कप्तानी से अपनी फ्रैंचाइज़ी को डेब्यू सीजन में ही चैंपियन बना दिया। ऐसे में इनके कमाल के प्रदर्शन की वजह से टीम इण्डिया में कई खिलाडियों की जगह खतरे में आ गई।
पांड्या बने रास्ते का सबसे बड़ा कांटा:-
इसी के साथ हार्दिक पांड्या ने आने वाले समय में टीम इण्डिया की कप्तानी के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर दी। जी हां, दरअसल मौजूदा समय में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा है। और आईपीएल शुरू होने से पहले ऋषभ पन्त और श्रेयस अय्यर को भविष्य का कप्तान माना जा रहा था। लेकिन अब हार्दिक पांड्या इनके इस रास्ते का सबसे बड़ा कांटा बन गए है। आईपीएल के इस सीजन में जहा ऋषभ पन्त और श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन बहुत ही घटिया देखने को मिला है, वही हार्दिक के कप्तानी और आलराउंडर प्रदर्शन की चर्चा हर जगह हो रही है।
आईपीएल में की बहुत सी गलतियाँ:-
इस सीजन में ऋषभ पन्त ने दिल्ली की कप्तानी करते हुए कई गलतियाँ की और साथ में कुछ ऐसा भी किया जिसने कही न कही खेल भावना को भी ठेस पहुंचाई। इस दौरान इनका बर्ताव भी बहुत खराब देखने को मिला। दूसरी और श्रेयस अय्यर भी सीजन के शुरूआती कुछ मैच जीतने के बाद अच्छी प्लेइंग 11 बनने में सफल नहीं हो पाए। जिस वजह से KKR टीम लगातर मैच हारती गई। नतीजन KKR टीम प्लेऑफ तक का सफर भी तय नहीं कर पाई। ऐसे में अब हार्दिक पंड्या ऋषभ पन्त और श्रेयस अय्यर के लिए खतरा बन चुके है।