CRICKET

रोस टेलर: मेरे रन नही बनाने पर सहवाग ने मारा था “मेरे मुँह पर जोरदार घूँसा”

आईपीएल की वजह से विश्व भर के क्रिकेटर में आपसी मेल झोल ओर दोस्ती बढ़ी है। ऐसी ही एक दोस्ती न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर और वीरेंद्र सहवाग के बीच काफी अच्छी दोस्ती रही है। लेकिन इस बीच रॉस टेलर ने सहवाग को लेकर एक चौकाने वाला बयान दिया हैं।

रॉस टेलर ने वीरेंद्र सहवाग को लेकर एक सनसनीखेज दावा किया है कि IPL में जब वे खराब फॉर्म से जूझ रहे थे तब वीरेंद्र सहवाग ने एक दिन आकर उन्हें घूंसा मारा दिया। रॉस टेलर ने यह बात अपनी ऑटोबायोग्राफी ब्लैक एंड व्हाइट में लिखी है।  टेलर ने अपनी किताब में जो लिखा उसका कुछ हिस्सा Stuff.co.nz ने छापा है।

रॉस टेलर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में खुलासा किया कि एक मैच के दौरान सहवाग मैदान के चारों तरफ शॉट मार रहे थे। जबकि मैं घबरा रहा था क्योंकि दिल्ली ने मुझे काफी पैसे देकर खरीदा था। मेरे चेहरे पर दबाव साफ झलक रहा था। ऐसे में सहवाग जो कि मनमौजी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, वो मेरे पास आए और मुझे घूंसा मार कर कहा, ‘रॉस, जैसे तुम झींगे खा रहे थे, वैसे ही बल्लेबाजी करो।’ दरअसल, रॉस टेलर सहवाग के साथ इस मैच से ठीक एक दिन पहले एक रेस्टोरेंट में जाकर झींगा का आनंद लिया था।

इसे भी देखेंविश्व कप में इंग्लैंड के परखचे उड़ाने वाले इस तूफानी बल्लेबाज ने लिया सन्यास, वर्ल्डकप में बनाया था सबसे तेज शतक

रोस टेलर ने लिखा कि वीरेंद्र सहवाग ने मुझे अहसास कराया कि मुझे खेल को एन्जॉय करते हुए खेलना चाहिए। सहवाग दबाव वाली परिस्थितियों में भी क्रिकेट शौक और सिर्फ मनोरंजन के लिए खेलते रहते थे। सहवाग ने मुझे भी इस तरह बल्लेबाजी करने को कहा जिससे मुझे काफी मदद मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published.