CRICKET

Ravindra Jadeja: रविन्द्र जडेजा से पहले ही वर्ल्ड के इन खिलाड़ियों को मिल चुकी है “सर” की उपाधि

रविन्द्र जडेजा से पहले ही वर्ल्ड के इन खिलाड़ियों को मिल चुकी है “सर” की उपाधि

क्रिकेट: क्रिकेट दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल है क्रिकेट में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने बड़ी बड़ी उपलब्धिया हासिल की है इस खेल में बड़ी उपलब्धियां हासिल करने वाले खिलाड़ियों को बड़ा सम्मान दिया जाता है, जैसे किसी भी बल्लेबाज या गेंदबाज के नाम से पहले अलग सरनेम लगाना, ऐसा ही सर इस समय भारतीय टीम के रविन्द्र जडेजा को मिल चुका है।

टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के नाम से पहले सर लगाया जाता है, लेकिन उनका यह कोई उपाधि नहीं है। एक बार उन्हें मजाक में ही महेंद्र सिंह धोनी ने सर बोल दिया था, तब से सभी लोग उन्हें सर रविंद्र जडेजा कहकर बुलाने लगे। हम आपको बता दें कि जडेजा से पहले विश्व मे ऐसे खिलाड़ी रहे है जिन्हें “सर” कहने का ताज मिला । तो आइए जानते हैं विश्व के उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सम्मानित तौर पर “सर” की उपाधि हासिल किया है, जिसके वजह से उनके नाम से पहले सर लगाया जाता है।

1. सर लियोनार्ड हटन– क्रिकेट की दुनिया मे “सर” नाम का ताज सबसे पहले लेने वाले खिलाड़ी थे। ग्लैंड के स्टार खिलाड़ी लियोनार्ड हटन विश्व के ऐसे सबसे पहले खिलाड़ी हैं, जिन्हें “सर” की उपाधि से नवाजा गया था। क्रिकेट में लाइफटाइम सर्विस के लिए लियोनार्ड को 1926 में “सर” की उपाधि से सम्मानित किया गया था। सर लियोनार्ड हटन एक जबरदस्त खिलाड़ी थे।

2. सर जैक हॉब्स- दूसरे नम्बर पर सर जैक होब्स का नाम आता है। जैक हॉब्स को “सर” की उपाधि सन 1955 में उनके द्वारा बनाए गए अद्भुत रिकॉर्ड के लिए दिया गया था।

3. सर डोनाल्ड ब्रैडमैन- ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डोनाल्ड ब्रैडमैन “सर” की उपाधि प्राप्त करने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। कभी भी अगर विश्व स्तर पर या क्रिकेट के किसी भी रिकॉर्ड की बात हो और उसमें सर डोनाल्ड ब्रैडमैन का नाम शामिल ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। तो वे सर की उपाधि प्राप्त करने में भला कैसे पीछे रहते। ब्रैडमैन सन 1948 में क्रिकेट से संन्यास ले लिए, उन्हें क्रिकेट के सभी पारियों में शानदार प्रदर्शन के लिए “सर” की उपाधि से नवाजा गया था।

4. सर गैरी सोबर्स– सर गैरी सोबर्स का नाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान खिलाड़ियों में शुमार है। वे क्रिकेट के सबसे स्टाइलिश ऑलराउंडर खिलाड़ियों में गिने जाते थे। उन्हें सर की उपाधि सन 1975 में क्वीन एलिजाबेथ द्वारा दिया गया था।

5. सर विवियन रिचर्ड्स– क्रिकेट के इतिहास में सबसे खतरनाक रहे बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उन्हें सन 1999 में एंटीगुआ सरकार द्वारा क्रिकेट में विशाल योगदान के लिए “सर” की उपाधि से नवाजा गया था। वे वेस्टइंडीज को दो बार विश्वकप का खिताब जीत दिलाए हैं।

Hardik Pandya ने बताया आखिर क्यों जरूरी है टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published.