भारत ओर जिम्बाब्वे के बीच चल रही वनडे सीरीज का आज दूसरा मैच खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया।
पहले वनडे मैच में दोनों टीमो के बीच बिल्कुल एकतरफा मुकाबला देखने को मिला टीम इंडिया ने 189 रन पर जिम्बाब्वे को 10 विकेट से बुरी तरह धोया।
आज फिर जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करने का बीड़ा उठाया ऐसा लग रहा थी पिछली हार को भुलाकर इस बार जिम्बाब्वे कही ना कही भारत को टक्कर देगी लेकिन ऐसा नही फिर से वही किस्सा दोहराया ओर पूरी टीम 22.4 ओवर में 161 रन पर ऑलआउट हो गयी। भारतीय टीम ने 167 रन बनाकर दूसरा वनडे मैच 5 विकेट से जीत लिया है। जिम्बाब्वे पिछले मैच के स्कॉर तक भी नही पहुच सकी। इस मैच में जिम्बाब्वे की कमर तोड़ने वाले दीपक चाहर को आराम दिया। उनकी जगह आये शार्दूल ठाकुर जिन्होंने 3 विकेट लेकर दीपक की कमी को पूरा कर दिया। लार्ड ठाकुर के अलावा बाकी सभी गेंदबाजो ने एक-एक विकेट लिए।
जिम्बाब्वे की तरफ से सेम बिलिंग्स 42 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे।
162 रन बनाने आयी भारतीय टीम
इस मैच में भारत की ओपनिंग करने आये के एल राहुल और पिछले मैच के हीरो शिखर धवन, शिखर ने अपनी वही फॉर्म दिखाई लेकिन वापसी कर रहे राहुल से जो उम्मीद थी वह उसपर खरे नही इतर ओर मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए। पहले विकेट के बाद आये शुभमन गिल जिन्होंने दमदार शॉट लगाकर दूसरे विकेट ले लिए 42 रन जोड़े। शिखर धवन ने 21 गेंदों में ताबड़तोड़ 33 रन की पारी खेली। वही गिल ने भी 33 रन बनाए।
संजू सैमसन ने उड़ाए जिम्बाब्वे के छक्के
अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने वाले संजू सैमसन में आते ही गेंद को बाउंड्री के बाहर का रास्ता दिखाया सैमसन ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजो की जमकर धुनाई की । संजू सैमसन ने 3 चौके और 4 तूफानी छक्के लगाकर 43 रन बनाए।
टीम इंडिया ने 167 रन बनाकर 5 विकेट से दूसरा वनडे मैच जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है।