NEWS

भारतीय विमान इंडिगो की पाकिस्तान में कराई इमरजेंसी लैंडिंग, सब यात्री सुरक्षित, जानिए वजह

Indigo:  जानकारी के मुताबिक इंडिगो के विमान की पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. बताया जा रहा है कि विमान में  तकनीकी खराबी के चलते विमान को पाकिस्तान के कराची में लैंड कराया गया. सभी यात्रियों को यहां उतारा गया है, जिसके बाद अब एयरलाइन ने यात्रियों के लिए दूसरा विमान भेजा है. जो सभी यात्रियों को हैदराबाद ले जाएगा।

बताया गया है कि ये विमान शारजाह से हैदराबाद जा रहा था, तभी कई हजार फीट की ऊंचाई पर पायलट को विमान में तकनीकी खराबी का शक हुआ, आखिरकार विमान को कराची में उतारने का फैसला किया गया. फिलहाल विमान की जांच की जा रही है. जिसके बाद ही फ्लाइट को वापस भारत लाया जाएगा।

कुछ समय पहले एक स्पाइसजेट की फ्लाइट भी पहुंची थी पाकिस्तान

इंडिगो से पहले स्पाइसजेट की एक फ्लाइट भी तकनीकी खराबी के बाद पाकिस्तान पहुंच गई थी. इस फ्लाइट की भी पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. इस विमान में 150 लोग सवार थे, जिन्हें पहले पाकिस्तान में उतारा गया और उसके बाद विमान की जांच की गई, बाद में दूसरे विमान से सभी यात्रियों को दुबई भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.