कहते है ना प्यार अंधा होता है कुछ भी नही दिखाई देता ना उम्र ना घर ना बाजार और जी हा बिहार से एक चौकाने वाला प्यार का मामला सामने आया है दरअसल बिहार के नवादा जिले से सोमवार को एक प्यार करने वाले लड़के-लड़की का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है।
यहां एक लड़की ने बीच सड़क शादी करने की जिद्द को लेकर घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा किया. बताया जा रहा है कि लड़की की तीन महीने पहले एक लड़के से शादी तय हुई थी, लेकिन लड़का बार-बार शादी की तारीख आगे बढ़ता जा रहा था. सोमवार को परिजनों के साथ मार्केट निकली लड़की को अचानक लड़का दिख गया।
लड़की ने परिजनों की मदद से लड़के को दौड़ाकर पकड़ा. इस बीच लड़के ने कई बार कोशिश भी की. हालांकि, लड़के की सारी कोशिशें बेकार हो गई. लड़के को पकड़कर बीच सड़क लड़की ‘मेरी शादी करवाओ’ बार-बार बोलते हुए जिद पर अड़ गई. ऐसे में लोगों की भीड़ भी जमा हो गई. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामले पर काबू पाया जा सका. मौके पर मौजूद किसी शख्स ने मामले का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया में छाया हुआ है।