भारतीय रेलवे में नौकरी के लिए गुजरात मे परीक्षाएं चल रही है और किसी परीक्षा में नकल करने का मामला सामने ना आये ऐसा हो नही सकता नकल करने के लिए कैंडिडेट या सॉल्वर क्या नही करते है ऐसा ही चौकने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवक अपने दोस्त की जगह परीक्षा देने आया।
परीक्षा में पकड़ा ना जाये इस वजह से उसने अपने अंगूठे की चमड़ी तक उतरवा दी। परीक्षा केंद्र जाने से पहले उनसे अपनी चमड़ी उतारकर दोस्त के अंगूठे की चमड़ी लगवा ली ताकि बायोमेट्रिक अटेंडेंस में वह पकड़ा न जाए। लेकिन बेचारे की यह चालाकी ज्यादा देर तक नहीं चली और हवालात की हवा खानी पड़ी।
सैनिटाइजर से खुली पोल ओर बिहार का है मास्टरमाइंड
जानकारी के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि ये मामला 22 अगस्त को वड़ोदरा में आयोजित रेलवे भर्ती परीक्षा का है। जिसमे दोस्त की जगह आये डमी उम्मीदवार ने गर्म तवे की मदद से अपने अंगूठे की स्किन को हटा दिया और असली परीक्षार्थी की के अंगूठे की खाल ली और चिपका पेपर देने पहुंच गया।
बायोमेट्रिक अटेंडेंस के दौरान जब क्लास में मौजूद टीचर (पर्यवेक्षक) ने उसके हाथ पर सैनिटाइजर डाला तो चिपका हुआ प्रॉक्सी अंगूठे का थंब इंप्रेशन गिर गया। इससे उसकी पोल खुल गई और वह पकड़ा गया। अधिकारी में कहा – नकल करने वाला आरोपी बिहार के मुंगेर जिले का है पुलिस ने दोनों छात्रों को धोखाधड़ी के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है ।