IND vs PAK: एशिया कप के सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की ओर 181 रन का बेहतरीन स्कोर बनाया। भारत के स्टार बल्लेबाज ओर पूर्व कप्तान विराट कोहली एशिया कप में अपनी फॉर्म में वापस आते दिखाई दे रहे हैं।
एशिया कप के पहले मैच से ही विराट का बल्ला पुराने रंग में आता दिख रहा है पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 30 से ज्यादा रन बनाने के बाद दूसरे मैच में हांगकांग के खिलाफ जबरदस्त फिफ्टी बनाई और पाकिस्तान के खिलाफ कल हुए मैच में कोहली ने 44 गेंद में 60 रन बनाकर रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं।
विराट की इस पारी के बाद लग रहा है विराट अपनी पुरानी लय में वापस आ गए है जिसकी टीम इंडिया को बेहद ज्यादा जरूरत थी।
रोहित शर्मा और बाबर आजम को छोड़ा पीछे
विराट कोहली ने 60 रन बनाने के साथ ही अपना 32वां अर्धशतक जमाया जिससे वह सबसे ज्यादा अर्द्ध शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले हिटमैन रोहित शर्मा 31 कोहली के बराबरी पर थे। पाक के बाबर आजम 27 अर्द्ध शतक के साथ तीसरे स्थान पर है।
Ind vs Pak: पाकिस्तान ने भारत को दी 5 विकेट से करारी हार, “फैंस ने कहा इंडिया को इस खिलाड़ी का घमंड ले डूबा” खुद को पता नही…
पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा औसत
सेमीफाइनल में 44 गेंद में बेहतरीन औसत के साथ 60 रन बनाने वाले कोहली पाकिस्तान के खिलाफ सबसे अच्छी औसत से रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं कोहली से पहले ये रिकॉर्ड केविन पीटरसन के नाम था।
एशिया कप में सबसे ज्यादा अर्द्धशतक बनाने का रिकॉर्ड
एशिया कप के तीन मैचों में से विराट कोहली अब तो 2 फिफ्टी लगा चुके हैं जो एक रिकॉर्ड बन गया है एशिया कप में 2 फिफ्टी लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने विराट कोहली।