NEWS

पाकिस्तान में बस में आग लगने से 20 लोगो की जलकर मौत, बाढ़ पीड़ितों को ले जा रही थी बस

पाकिस्तान के करांची में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमे 20 लोगो की मौत हुई है। खबर के मुताबिक करांची के नुरियाबाद में एक बस में अचानक आग लग गयी बताया जा रहा है कि ये बस बाढ़ पीड़ितों को लेकर जा रही थी।

लेकिन रास्ते मे अचानक बस में आग लगने से चीख पुकार मच गई बस में सवार बाढ़ पीड़ितों में से 20 यात्री जिंदा जल गए बाकी बुरी तरह जख्मी हो गए है।

आग से झुलसे बाकी लोगो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जानकारी के मुताबिक आग इतनी भयानक थी कि आस पास के लोग भी घबरा कर भागने लागये थे। ये बस कराँची से खैरपुर नाथन को जा रही थी रास्ते मे नुरियाबाद पहुचते ही बस में भीषण आग लग गयी।

जिससे 20 लोग बस में ही जिंदा जल गए जिनकी मौत हो गयी बाकी घायलों को भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.