भारत की जनता रात 12 बजे से एक दूसरे को नए साल की बधाई देने में लगी थी लेकिन सुबह होते ही एक बड़ा झटका लगा क्योंकि गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। गैस वितरण कंपनियों ने नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी, 2023 को देश भर के LPG एलपीजी उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दिया है। रविवार से कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 25 रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं। इसके बाद पूरे देश में कमर्शियल सिलेंडर के दामों जाफा हो गया है। हालांकि, राहत की बात यह है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई भी बदलाव नहीं किया है और कीमत जस की तस बनी हुई है।
कमर्शियल सिलेंडर कीमत में बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में यह 1769 रुपये, कोलकाता में 1870 रुपये, मुंबई में 1721 रुपये और चेन्नई में 1917 रुपये का मिल रहा है। इससे पहले सरकार की ओर से नवंबर में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 115.50 रुपये घटाए गए थे।