आज देश भर में CBI और ED की टीमें 22 ठिकानों पर छापे मार रही है। CBI की टीमों ने बिहार में राजद के 5 नेताओं के घर पर रेड लगायी है। इनमें 2 राज्यसभा सांसदों के अलावा पूर्व विधायक और राजद के फाइनेंसर अबु दोजाना भी शामिल हैं। यह मामला जमीन के बदले रेलवे में रोजगार घोटाले से जुड़ा है। राजद ने बिहार में फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले पड़े इन छापों को बदले की कार्रवाई बताया है।
RJD के इन दो नेताओ पर गिरी गाज
खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि CBI ने नौकरी के बदले जमीन मामले में पटना में RJD एमएलसी सुनील सिंह और राज्यसभा सांसद अशफाक करीम के यहां भी छरेड डाली है। ध्यान हो कि बिहार में RJD नेता यहां सीबीआई की छापेमारी ऐसे वक्त में हुई है जब बुधवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है।
झारखंड और बिहार में Ed ने जबरदस्त एक्शन लिया है जल्द ही प्रक्रिया आगे बढ़ती नजर आएगी।