T-20 world cup Ind vs Ing: भारतीय टीम को टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है ये टीम इंडिया के इतिहास की सबसे बुरी हार है।
तो आइए जानते है सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच क्या अंतर रहा जिससे भारतीय टीम को इतनी बड़ी हार मिली है
1. टीम इंडिया की खराब शुरूआत– टीम इंडिया के ओपनर राहुल-रोहित ने पॉवरप्ले का सही इस्तेमाल नही किया और टीम ने 6 ओवर में 1 विकेट खोकर मात्र 38 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड ने पॉवरप्ले के 6 ओवर में बिना विकेट खोए 63 रन बनाए।
आज के बाद रोहित-विराट टी-20 टीम में नही दिखाई देगें, वर्ल्ड कप में हार के बाद BCCI लेने जा रहा ये बड़ा फैसला
2.टीम इंडिया की खराब गेंदबाजी- इस मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार लेंथ के साथ गेंदबाजी की ओर भारत के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नही दिया। वहीं भारतीय बोलरों ने खराब गेंदबाजी की ओर लेंथ से भटकते नजर आए।
3.कप्तान रोहित ने अर्शदीप से पॉवरप्ले में एक ओवर डलवाया- रोहित शर्मा ने पॉवरप्ले में अर्शदीप सिंह से मात्र एक ओवर फिंकवाया जबकि अर्शदीप पॉवरप्ले में अच्छी बोलिंग करते हैं।
4.भारत की धीमी बल्लेबाजी ले डूबी- टीम इंडिया ने शुरुआत के 10 ओवर में मात्र 6 रन प्रति ओवर से रन बनाए। वहीं इंग्लैंड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 98 रन बनाए।
T-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड से शर्मनाक हार के बाद इन 5 खिलाड़ियों पर संकट के बादल, टीम से हमेशा के लिए हो सकते है बाहर
5.पूरे मैच में नही दिख लड़ने का जज्बा– इंग्लैंड के स्पिनरों ने गेंद को टर्न किया और बहुत कम रन खर्चे। वही अश्विन ओर अक्षर पटेल से सिर्फ टप्पे पर फोकस किया टर्न पर नही ओर लड़ने का जज्बा नही दिखा।