दुबई: 27 अगस्त से एशिया कप शुरू होने वाला है सभी टीमें दुबई पहुच चुकी है । हालांकि सभी फैंस को 28 अगस्त को होने वाले भारत-पाकिस्तान के हाईवोल्टेज मुकाबले का वेट है।
भारत और पाकिस्तान की टीमें भी दुबई पहुच गयी है। टीम इंडिया के सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और बाबर आजम की दोस्ती तो जगजाहिर है ही दोनों प्रैक्टिस मैच के दौरान मिले दोनों ने मिलते ही हाथ मिलाया। ओर ग्राउंड पर दो दिग्गज खिलाड़ियों की गर्मजोशी देखने को मिली।
प्रैक्टिस पर जाते समय विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान ने हाथ मिलाया। इसका वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने ट्विटर पर भी शेयर किया है।
बाबर आजम ने बढ़ाया था विराट कोहली का हौसला
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली लंबे वक्त से अपने फॉर्म को लेकर जूझ रहे हैं। इंग्लैंड दौरे पर जब विराट लगातार फ्लॉप हो रहे थे, तब बाबर ने विराट हौसला बढ़ाया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कोहली को टैग किया था। इस पोस्ट में बाबर ने लिखा था- ये समय भी गुजर जाएगा, हौसला रखें। इस पोस्ट पर विराट ने जवाब देते हुए लिखा था, ‘धन्यवाद, आगे बढ़ते रहें और चमकते रहें।
जानकारी के लिए बता दें कि 3 साल से विराट के बल्ले से सेंचुरी नहीं निकली है विराट कोहली ने आखिरी शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में लगाया था। उन्होंने तब बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन की पारी खेली थी। कोहली ने वनडे में अपनी आखिरी सेंचुरी अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा था।
बाबर आजम ने विराट कोहली से मजाकिया लहजे में कहा कि इस बार भी हम ही जीतेगें, इस कोहली ने मुस्कुराते हुए कहा वो तो वक्त बताएगा कौन बाप ओर कौन बेटा?