CRICKET

दुबई के मैदान में तबाही ऊपर से गिरे लगातार 6,6,6,6,6,6 “भारत ने हांगकांग को 40 रन से हराकर फाइनल में की एंट्री

एशिया कप 2022: दुबई में चल रहे एशिया कप टूर्नामेंट में टीम इंडिया को दूसरा मुकाबला हांगकांग से था । भारतीय टीम पहले मैच में पाकिस्तान को बुरी तरह रौंद कर हांगकांग को ध्वस्त करने मैदान में उतरी।

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सधी हुई शुरआत की ओर 4.5 ओवर में रोहित शर्मा का विकेट गिरने से पहले 38 रन बनाए। उसके बाद क्रीज पर उतरे विराट कोहली ने इस मैच में आते ही अपनी लय दिखाई। टीम के 94 रन के स्कोर पर राहुल के आउट होने से पहले एक छोटी साझेदारी की। के एल राहुल ने 36 रन बनाकर आउट हुए।

अब मैदान में आया सूर्या कुमार यादव का तूफान

94 रन पर दूसरा विकेट गिरने के बाद पिच पर आए सुर्या ने आते ही हांगकांग के गेंदबाजो की जमकर खबर ली और मैदान के चारो कोने पर चौके-छक्के लगाए।

सूर्यकुमार ने इस कदर तहलका मचाया की अंतिम ओवर में हारून अरसद पर लगातार 4 छक्के उड़ाए। यादव ने मात्र 26 गेंद में 68 रन कूट डाले। इस खतरनाक बल्लेबाज ने अपनी पारी में 6 चौके के साथ 6 छक्के भी उड़ाए।  सुर्या का साथ कोहली ने दिया विराट कोहली ने काफी लंबे समय के बाद अपना अर्धशतक बनाया कोहली ने 44 गेंद पर 1 चौके और 3 छक्के लगाकर 59 रन बनाए।

192 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम के लिए इतना बड़ा लक्ष्य हासिल करना आसान नही था भारत की वर्ल्ड क्लास गेंदबाजी के आगे हांगकांग के बल्लेबाज पानी मांगते नजर आए। ओर हांगकांग 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 152 रन ही बना पाई।

टीम इंडिया के लिये भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, रविन्द्र जडेजा, अर्शदीप ने एक-एक विकेट लिया। अर्शदीप ने अपने 4 ओवर में 44 रन खर्च किये वही आवेश खान भी महगें साबित हुए और 4 ओवर में 53 रन दे डाले।

इस तरह टीम इंडिया ने हांगकांग को 40  रन से हराकर मैच जीत लिया है।  हांगकांग के लिए बाबर हयात ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.