जी हां अब इंसान बाइक पर बैठकर खुले आसमान की सेर कर सकेगा ।जापान की एक कंपनी A. L. I Technologies ने फ्लाइंग बाइक (Flying Bike) पेश की है। पहली झलक में आपको भविष्य का नाज़ारा दिखाने वाली इस फ्लाइंग बाइक को 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर उड़ाया गया है।
XTURISMO नाम की इस होवर बाइक ( Hover Bike) के टेस्ट फ्लाइट का वीडियो भी शेयर किया गया है। कंपनी के सीईओ का कहना है कि फिलहाल इस होवर बाइक को जापान में ट्रैफिक से भरी रोड के ऊपर उड़ाने की इजाज़त नहीं मिलेगी, लेकिन इसे आपातकालीन घटनाओं में मुश्किल जगहों पर जाने के लिए बचाव टीम्स द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है।