CRICKET

टी-20 विश्व कप चैम्पियन इंग्लैंड, मिचेल स्टार्क और जाम्पा के सामने चित ऑस्ट्रेलिया ने जीती वनडे सीरीज

अभी हाल ही में टी-20 विश्व कप जीतकर दुनिया मे डंका बजाने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम को क्या हो गया है दरअसल बात ये है कि टी-20 विश्व कप चैंपियन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से बढ़त बनाकर सीरीज अपने नाम कर ली है।

पहले वनडे मैच में हार के बाद कल हुए दूसरे मैच में भी इंग्लैंड को बुरी तरह हार झेलनी पड़ी। इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ओर स्पिनर एडम जाम्पा का सामना नही कर पा रही है।

दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 280 रन बनाए जिसमे स्टीव स्मिथ ने शानदार 94 रन की पारी खेली हालांकि स्मिथ अपना शतक पूरा नही कर पाए और शतक से मात्र 6 रन दूर रह गए।

वहीं 280 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम 38.5 ओवर में मात्र 208 रन पर ढेर हो गयी। इंग्लैंड की तरफ से सेम बिलिंग से 71 रन की पारी खेली।

मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के आगे फेल हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के आगे इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज नही टिक पाया स्टार्क ने 47 रन देकर 4 विकेट झटके वहीं स्पिनर एडम जाम्पा ने भी घातक गेंदबाजी की ओर 45 रन देकर 4 विकेट लिए जिससे इंग्लैंड को 72 रन से हार मिली।

अब देखना होगा कि क्या तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड वापसी कर पायेगी ओर सीरीज में शर्मनाक हार के कलंक से बच पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.