CRICKET

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इंडिया को झटका, इस बड़े खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

विश्व कप से पहले क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर नही है क्योंकि एक बड़े खिलाड़ी ने आईपीएल सहित क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।

जी हां हम पिछले कई सालों से भारतीय टीम में मौका मिलने का इंतजार कर रहे रोबिन उथप्पा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास ले लिया है।

दाएं हाथ के बल्लेबाज रोबिन ने भारत को 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। वह अब आईपीएल में भी नजर नहीं आएंगे। रॉबिन उथप्पा ने टीम इंडिया के लिए 46 वनडे और 13 टी20 मैच खेले थे. उथप्पा टीम इंडिया के पहले टी20 वर्ल्ड कप जीत के नायकों में रहे थे. उथप्पा ने कर्नाटक और केरल के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला जिसमें उनके बल्ले से 9000 से ज्यादा रन निकले. वहीं लिस्ट ए में भी उन्होंने 6534 रन बनाए. टी20 में भी उनके बल्ले से 7272 रन निकले थे।

रोबिन उथप्पा के फैंस आईपीएल में रोबिन का काफी मिस करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.