क्रिकेट: जिम्बाब्वे में भारतीय टीम जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है भारत ने जिम्बाब्वे को 3-0 से हरा दिया है जल्द ही एशिया कप होने वाला है टीम इंडिया एशिया कप के लिए फुल तैयार है लेकिन टीम इंडिया के एक बुरी खबर ये की भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। द्रविड़ उस वक्त कोरोना संक्रमित हुए, जब भारतीय टीम एशिया कप के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) रवाना होने की तैयारी में है।
हालांकि, अभी इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है कि कि द्रविड़ भारतीय खेमे के साथ कब शामिल होंगे। बता दें कि एशिया कप 27 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। भारत को टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 28 अगस्त को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।
अगर राहुल द्रविड़ टीम के साथ नही होते है तो टीम इंडिया को उनकी कमी खल सकती है।