CRICKET

जडेजा ने लपके अद्भुत कैच- इंग्लिश बल्लेबाजों ने भी माना रविंद्र जडेजा की फील्डिंग का लोहा कहा- ये सर जडेजा है…और

भारतीय क्रिकेट के सबसे फुर्तीले ऑलराउंडर माने जाने वाले रविन्द्र जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे धाकड़ आलराउंडरो में से एक है. लेकिन ये बात भी सच है की मौजूदा समय में जडेजा के जैसा कोई फील्डर नहीं. इस बात को जडेजा ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गये तीसरे ODI मैच में एक बार फिर से साबित कर दिया है.

इंग्लैंड के बल्लेबाज भी कह चुके है की सर जडेजा एक बेहतरीन खिलाडी है जो अपनी फील्डिंग से भी मैच बदलने की क्षमता रखते है| इस मैच में सर जडेजा ने सुपरमैन के अंदाज में इंग्लैंड टीम के कप्तान जॉस बटलर और लियाम लिविंगस्टोन का शानदार कैच लपककर सबको चौका दिया.

तीन मैचों की सीरीज के अंतिम मैच की पहली पारी में भारत की तरफ से धाकड़ आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपनी तेज गेंदबाजी से 4 विकेट लेकर इंग्लैंड टीम की कमर तोड़ दी| पांड्या ने  7 ओवर की गेंदबाजी की पांड्या ने 3 ओवर मैडन डाले और बाकी 4 ओवर में केवल 24 खर्च करके 4 विकेट चटकाए. इन चार विकेट में दो विकेट में  सर जडेजा की शानदार फील्डिंग का योगदान रहा जिन्होंने चीते की छलांग लगाते हुए मुश्किल कैच लपके|

पारी के 37 वें ओवर में जडेजा ने दिखाया अपना जलवा  

इस मैच में पारी के 37 वें ओवर में क्रीज पर लियाम लिविंगस्टोन और कप्तान जॉस बटलर की जोड़ी मौजूद थी. तब इस ओवर को डालने के लिए आये हार्दिक पांड्या. तब हार्दिक पांड्या ने इस ओवर की तीसरी और छठी गेंद पर सर जडेजा की मदद से पहले लियाम लिविंगस्टोन और फिर जॉस बटलर को चलता किया.

बता दे की ओवर की तीसरी गेंद पर जडेजा ने लियाम लिविंगस्टोन का कैच डीप स्क्वायर लेग पर रस्सी के बेहद नजदीक पकड़ा. इसके बाद जडेजा ने शानदार दौड़ लगाते हुए जॉस बटलर शानदार कैच लपका और हार्दिक को विकेट दो और विकेट दिलाये|

Leave a Reply

Your email address will not be published.