CRICKET

गायकवाड़ की आंधी में उड़ा यूपी, 1 ओवर उड़ा डाले लगातर 7 छक्के, दोहरा शतक (220 रन)जड़ बनाया विश्व रिकॉर्ड

क्रिकेट: महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ा कारनाम कर दिया है. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गायकवाड़ ने एक ओवर में 7 छक्के जड़ दिए।

आपको बता दें कि बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने सोमवार को क्रिकेट की दुनिया मे इतिहास रच दिया। गायकवाड ने विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच में एक ओवर में सात छक्के जमा दिए। वे लिमिटेड ओवर क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले दुनिया के बल्लेबाज बन गए हैं।

ऋतुराज गायकवाड ने ये कारनामा महाराष्ट्र की पारी के 49वें ओवर किया। शिवा सिंह के इस ओवर में एक गेंद नो बॉल थी। इस तरह यह ओवर सात गेंदों का हुआ और गायकवाड ने सभी सात गेंद पर छक्के जमा दिए। ओवर में कुल 43 रन बनाए । उन्होंने इस पारी में 159 गेंदों पर 220 रन बनाए। इस पारी में ऋतुराज गायकवाड ने 10 चौके और 16 गगनचुंबी छक्के लगाकर इतिहास रच दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.