CRICKET

करो या मरो: श्रीलंका को होगा पीटना, मैच होगा जीतना, तभी पाकिस्तान से फाइनल में लेगें बदला

भारतीय टीम मंगलवार को एशिया कप टी-20 के ‘करो या मरो’ के सुपर-4 के मैच में श्रीलंका के सामने होगी तो उसे अपने गेंदबाजों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की जरूरत होगी जबकि उसे ज्यादा प्रयोग से भी बचना होगा। चोटिल रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में भारत के पास गेंदबाजी विभाग में खिलाने के लिए ज्यादा विकल्प नहीं हैं। भारत रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ पांच गेंदबाजी विकल्प के साथ खेला था और यह फैसला टीम के पक्ष में नहीं रहा क्योंकि भुवनेश्वर कुमार का दिन अच्छा नहीं रहा ।

टीम इंडिया को आज एशिया कप 2022 के अपने सुपर 4 के दूसरे मैच में श्रीलंका से भिड़ना है। ये मुकाबला टीम इंडिया के लिए करो या मरो का होगा। अगर भारतीय टीम इस मैच को हार जाती है तो टूर्नामेंट के फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी, जबकि मुकाबला जीतने पर टीम फाइनल में पहुंचने के करीब होगी।

भारत को सुपर 4 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। भारत और श्रीलंका के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सुपर 4 का तीसरा मुकाबला आज यानी 6 सितंबर को शाम साढ़े 7 से खेला जाएगा।

श्रीलंका की टीम अपना पहला मैच जीत ‘चुकी है। श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराया था। ऐसे में ये मुकाबलादि लचस्प होगा, जहां श्रीलंका की टीम का मनोबल सातवें आसमान पर होगा, जबकि भारतीय टीम थोड़ा दबाव महसूस करती नजर आ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.