टी-20 विश्व कप में कप्तान रोहित शर्मा ने जो तीन बड़ी गलतियां की थी उनसे सबक लेते हुए हार्दिक पांड्या ने टीम में तीन बड़े बदलाव किए जिसकी वजह से टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को उसी के घर मे दूसरे टी-20 मैच में 65 रन से हरा दिया ।
युजवेंद्र चहल ओर दीपक हुड्डा को दिया मौका
चहल- भारत के वीकेट टेकर स्पिनर कहे जाने वाले यजुर्वेन्द्र चहल को पूरे विश्व कप में टीम से बाहर रखा गया टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल को एक भी मैच में मौका नहीं दिया था. लेकिन हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में चहल को मौका दिया। कप्तान के भरोसे पर खरा उतरे चहल ने शानदार गेंदबाजी की और उन्होंने अपने चार ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. जबकि टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने चहल को बेंच पर बिठाए रखा.
दीपक हुड्डा– टी- 20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में कप्तान रोहित शर्मा ने दीपक हु्ड्डा को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ एक मैच में मौका दिया, जिसमें उनसे गेंदबाजी करवाई नहीं. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान हार्दिक पांड्या ने दीपक हुड्डा को गेंदबाजी में मौका दिया और उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया. दीपक ने अपने 2.5 ओवर में 10 रन देकर 4 अहम विकेट चटकाए.
6,6,6,6,6,6,6 सूर्या के आगे छुपते नजर आए न्यूजीलैंड के गेंदबाज 51 गेंद में जड़ दिया तूफानी शतक बन गया रिकॉर्ड
हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया को दिए नए ओपनर्स
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में लगातर खराब फार्म से जूझ रहे के एल राहुल को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रत्येक मैच में मौका दिया. राहुल अपने प्रदर्शन से बिल्कुल प्रभावित करने में नाकाम साबित हुए. फिर भी उन्होंने पंत से ओपनिंग नहीं करवाई, लेकिन हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में ऋषभ पंत से ओपनिंग करवाई. पंत के साथ उन्होंने ईशान किशन को भी ओपनिंग का मौका दिया. किशन ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दी. उन्होंने 36 रनों की पारी खेली।