CRICKET

एशिया कप से पहले शोएब अख्तर का खुलासा: शोएब ने बताया क्यों मारी थी सौरव गांगुली की पसलियों पर गेंद? जानिए पूरी कहानी

क्रिकेट: जब भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होती है तो सिर्फ क्रिकेट का खेल ही नहीं होता है, बल्कि सालों पुराने किस्से-कहानियां भी ताजा हो जाती हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 28 अगस्त मैच होगा. एशिया कप में मैच से पहले आपको 23 साल पुरानी ऐसी ही एक कहानी सुनाते हैं. जब पाकिस्तान टीम ने सौरव गांगुली की पसलियां तोड़ने की पूरी प्लानिंग कर ली थी।

ये बात उस समय की है जब 1999 में पाकिस्तान टीम  भारत दौरे पर आई थी. इस दौरे पर दोनों देशों के बीच मोहाली में एक मुकाबला हुआ था. इसमें पाकिस्तान के रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर की एक शॉर्ट गेंद सौरव गांगुली की पसली में लग गई थी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. अब अख्तर ने बताया है कि यह अचानक नहीं हुआ था, बल्कि पाकिस्तान टीम ने गांगुली को घायल करने की ही प्लानिंग की थी और इसकी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई थी।

पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज  ने एशिया कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर स्टार स्पोर्ट्स के खास शो ‘Frenemies’ में वीरेंद्र सहवाग को यह कहानी सुनाई. शोएब ने कहा, ‘भारत के खिलाफ मैच होने से पहले पाकिस्तानी टीम की मीटिंग हुई थी, जिसमें मुझे टीम मैनेजमेंट ने कहा कि आपको भारतीय बल्लेबाजों के शरीर पर गेंद फेंकनी हैं, जितना हो सके, उनके खिलाफ शॉर्ट गेंद का इस्तेमाल करना है।

शोएब अख्तर ने आगे कहा- मैं हमेशा ही बल्लेबाजों के सिर और पसलियों पर ही गेंद को टारगेट करने की कोशिश करता था. हमने गांगुली की पसलियों को निशाना बनाने की प्लानिंग की थी. हमने मैच से पहले टीम मीटिंग में यह तय किया था कि गांगुली की पसलियों को टारगेट करना है. मुझे टीम के सीनियर खिलाड़ियों की तरफ से यही निर्देश मिले थे कि मुझे भारतीय बल्लेबाजों को बॉडीलाइन गेंदबाजी करनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.