CRICKET

एशिया कप: पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटे पांड्या ओर भुवनेश्वर, 147 रन पर समेत दी पूरी पाकिस्तानी टीम

एशिया कप 2022:  एशिया कप में दुनिया की सबसे फेमस टीम भारत-पाकिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा है जिस घड़ी का सबको बेसब्री से वेट था वो दिन आज आ गया।

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया सब सोच रहे थे ये फैसला कही गलत साबित न हो जाये लेकिन टीम इंडिया के स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार ने पारी के तीसरे ओवर में ही पाकिस्तान के सबसे खतरनाक बल्लेबाज बाबर आजम को आउट कर पाकिस्तानी खेमे में सन्नाटा ला दिया।

उसके बाद शुरू से ही एक बाद एक पाकिस्तानी बल्लेबाज पवेलियन जाते दिखे। भुवनेश्वर कुमार ने 4 विकेट लिए हरफनमौला हार्दिक पांड्या ने भी अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया और तीन विकेट लेकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी।

वही  अर्शदीप ने भी दो विकेट लिए इस तरह पूरी पाकिस्तानी टीम मात्र 147 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन रिजवान ने बनाये । उन्होंने 43 रन का योगदान दिया।

भारत को जीत के लिए 148 रन बनाने है टीम इंडिया 148 रन बनाते ही इतिहास रच देगी । फिलहाल भारतीय टीम क्रीज पर है और मात्र 1 रन पर अपना पहला विकेट गवां चुकी है। के एल राहुल मात्र 1 रन बनाकर आउट हो चुके हैं लगता है मैच टक्कर का होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.