खेले जा रहे तीसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा है न्यूजीलैंड की तरफ से कॉन्वेय ने 49 गेंद में 5 चौके और 2 छक्के लगाकर 59 रन बनाए वही ग्लेन फ्लिप्स ने 33 गेंद में 5 चौके और 3 छक्के लगाकर ताबड़तोड़ 54 रन की पारी खेली।
भारतीय गेंदबाज अर्शदीप और मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी की ओर 4-4 विकेट लेकर मैदान में सनसनी ला दी जिससे न्यूजीलैंड 160 रन तक ही पहुच पाई।
फेल हुए भारतीय ओपनर
160 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय की बेहद खराब शुरुआत हुई है भारत ने मात्र 2.5 ओवर में 21 रन पर तीन विकेट गवां दिए है।
ऋषभ पंत का फ्लॉप शो जारी है पंत ने 5 गेंदों में मात्र 11 रन बनाए पंत के अलावा शुभमन गिल भी कुछ खास नही कर सके और केवल 11 गेंद में 10 रन बनाकर चलते बने।
दोनों ओपनर टीम के कुल स्कोर 21 रन पर आउट होकर पवेलियन पहुचे पंत के बाद आये श्रेयस अय्यर खाता तक नही खोल पाए इस तरह भारत ने 21 रन पर तीन विकेट खो दिए हैं ओर टीम इंडिया संकट में है ।
फिलहाल पिछले मैच के हीरो ओर मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव क्रीज पर मौजूद है अब देखना है यादव टीम को जीत दिला पाते है कि नही । अभी तक इंडिया ने 3 विकेट खोकर 50 रन बना लिए है। कप्तान पंड्या ताबड़तोड़ बैटिंग के मूड में है और 8 गेंद में 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। वही यादव ने 5 रन बनाए है।