भारतीय टीम ने अभी हाल ही में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर सीरीज पर कब्जा किया है। एशिया कप से बाहर होने के बाद से टीम इंडिया अपनी पुरानी फॉर्म में नजर आ रही है।
ऑस्ट्रेलिया से सीरीज के बाद अब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है जिसका आज पहला मुकाबला खेला जा रहा है जिसमे भारतीय गेंदबाजों ने बेहद किफायती ओर घातक गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका को 20 ओवर में मात्र 106 रन पर रोक दिया। अफ्रीका 8 विकेट खोकर ये लक्ष्य बनाया है।
एशिया कप में अपनी कमजोर गेंदबाजी की वजह से बाहर हुई टीम इंडिया के गेंदबाजो ने अफ्रीका के बल्लेबाजो को एक-एक रन ले लिए तरसा दिया।
अर्शदीप सिंह घातक गेंदबाजी करते हुए अपने पहले ही ओवर में अफ्रीका के तीन बल्लेबाजो को आउट कर मैदान में तहलका मचा दिया। जिससे अफ्रीकी टीम उभर नही पाई। वहीं दीपक चाहर ने 2 विकेट ओर हर्षल पटेल ने 2 विकेट लिए। अफ्रीका के लिए महाराज ने सर्वाधिक 41 रन बनाए।
अब देखना होगा कि भारतीय इस छोटे लक्ष्य को कितनी देर में हासिल कर 1-0 की बढ़त बनाती है।