CRICKET

इंग्लैंड से दूसरे वनडे मैच में हार के बाद इन खिलाड़ियों पर रोहित शर्मा को आया भयंकर गुस्सा कहा-,

IND vs ENG : पहले मैच में १० विकेट की जबरदस्त जीत के बाद इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेले गये दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम को 100 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में करारी हार की सबसे बड़ी वजह भारतीय बल्लेबाजो का बेहद खराब प्रदर्शन रहा . इस मैच भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज मैच जीतने लायक प्रदर्शन नहीं कर पाया.

दूसरे वनडे मैच मे कप्तान रोहित शर्मा ने केवल 10 गेंद का सामना किया और बिना खाता खोले ही आउट हो गये, इनका विकेट रीस टोपली ने लिया. इसके बाद सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी केवल 9 रन ही बना सके और रीस टोपली की गेंद पर ही बटलर के हाथो कैच आउट हुए. इसके बाद विराट कोहली ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन एक बार फिर इनका बल्ला नहीं चल पाया और ये 16 रन बनाकर आउट.

इसके बाद ऋषभपन्त जीरो पर ही आउट हो गये, फिर उम्मीद बची थी की सुर्याकुमार यादव और हार्दिक पांड्या कुछ कमाल कर सकते है. लेकिन ये दोनों धाकड़ बल्लेबाज भी 27 और 29 रन बनाकर आउट हो गये. और इस तरह भारतीय बल्लेबाजी खेमा 39 वें ओवर तक ही ढेर हो गया. हालंकि, पहले ODI मैच की तरह इस मैच में भी भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया और इंग्लिश टीम को केवल 246 रन के स्कोर पर आलआउट कर अपना काम पूरा किया.

जहां चहल ने 4 विकेट हासिल किये तो वही बुमराह और हार्दिक ने 2-2 विकेट चटकाए इसके अलावा शमी और कृष्णा ने भी 1-1 विकेट हासिल कर इंग्लिश टीम को मुश्किल में डालने का काम किया. लेकिन बल्लेबाजो ने गेंदबाजों के इस करे धरे पर पानी फेर दिया. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा मैच के बाद अपनी टीम के बल्लेबाजो से बहुत ज्यादा खफा नजर आये. और प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बल्लेबाजो को खूब फटकार लगाईं.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, बेशक हमने अच्छी गेंदबाजी की और हम इंग्लिश टीम को 246 रन के स्कोर पर रोकने में कामयाब हुए, लेकिन हमारे गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए था. यदि हम ऐसा करते तो निश्चित ही हम आगे होते. इसके बाद रोहित शर्मा ने पीच को लेकर भी कहा की, मैं पिच को देखकर काफी अचंभित हुआ लग रहा था की ये समय के साथ अच्छी होती रहेगी लेकिन ये तो ओर भी मुश्किल होती गई. शर्मा जी ने आगे कहा की, अब हम आगे कोशिश करेंगे और हमें कुछ और भी ज्यादा कैच लेने होंगे.

राय- इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे मैच में भारतीय टीम कई परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं ऐसा लगता है विराट कोहली को बाहर बैठने पड़ सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.