क्रिकेट: आईपीएल क्रिकेट का सबसे लोकप्रिय खेल टूर्नामेंट बन चुका है आईपीएल ने एक से बढ़कर एक टेलेंटेड खिलाड़ी क्रिकेट को दिए है। दुनिया भर के खिलाड़ी IPL में हिस्सा लेते हैं और अपनी अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करके आईपीएल ट्रॉफी जितना चाहता है। आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की एंट्री पर बैन है
लेकिन भारत के महान स्पिनर आर. अश्विन ने एक पाकिस्तानी तेज गेंदबाज को लेकर बयान दिया है उन्होंने कहा है कि आगर IPL में पाकिस्तान का ये खिलाड़ी खेलता तो जरूर इस बेहतरीन खिलाड़ी को 14-15 करोड़ का ऑफर मिलता।
बताते चले कि अश्विन जिस पाकिस्तानी का जिक्र किया है वो फ़ास्ट बॉलर शाहीन आफरीदी है जो चोट लगने के कारण एशिया कप में भी नही खेल रहे है। अश्विन का मानना है कि शाहीन अफरीदी नई गेंदों के अलावा डेथ ओवर में भी शानदार गेंदबाजी करते हैं, ऐसे में कोई भी टीम 14-15 करोड़ रूपए खर्च करने से परहेज नहीं करती. वहीं, आर. अश्विन ने पाकिस्तानी ऑलराउंडर इमाद वसीम के बारे में भी बात की. इसके अलावा उन्होंने मोहम्मद नवाज की तुलना भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा से की है
आपको बता दें कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के अलावा शाहीन अफरीदी ने पीएसएल में अपना जलवा दिखाया है। शाहीन आफरीदी लाहौर कलंदर्स टीम की तरफ से खेलते हैं. लाहौर कलंदर्स पीएसएल(PSL) की मौजूदा चैंपियन भी है. शाहीन अफरीदी पाकिस्तान सुपर लीग जीतने वाले सबसे कम उम्र के कप्तान है। जो कि रिकॉर्ड है।