आज से इन राशियों की किस्मत बदलने वाली है मां लक्ष्मी की कृपा से कभी धन की कमी नही होगी तो आइए जानते है वे कौन-कौन सी राशिया है-
मेष राशि :- दौड़-धूप करके निजी काम करवा लेंगे राजकीय मामलों में पक्ष मजबूत होगा | अनुभवी लोगों का साथ भाग्योदय में सहायक रहेगा ।
वृषभ राशि :- पारिवारिक कार्यों को पूरा करने में मित्रों की मदद मिलेगी लेन-देन के मामले सुलझेंगे | सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा यात्रा टालें |
मिथुन राशि :- विरोधियों की बातों से मन अशांत रहेगा | दुविधा की स्थिति घातक हो सकती है। | नई योजनाओं की शुरुआत में मुश्किलें हो सकती हैं।
कर्क राशि :- विवादित मामले सुलझने से राहत मिलेगी। कारोबारी विस्तार संभव है ।
लापरवाही से काम अटक सकते हैं। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा |
सिंह राशि:- तय कार्यक्रम में बदलाव से तनाव बढ़ेगा अटकी योजनाओं पर खर्च संभव है । तीखी बातों से मित्र नाराज हो सकते हैं। धैर्य से काम लें
कन्या राशि:- पारिवारिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे दुविधा में फैसला लेना
मुश्किल हो सकता है । सोच-समझकर पूंजी निवेश करें ।
तुला राशि:- झूठ बोल कर अपना नुकसान कर लेंगे रूठे मित्रों को मनाना आसान रहेगा | सहयोगी नीचा दिखाने का प्रयास करेंगे आय के स्रोत बढ़ेंगे |
वृश्चिक राशि :- विवादित मामलों से दूर रहें करियर में बेहतर प्रस्ताव मिलने के आसार हैं मेहमानों की आवाजाही से निजी काम बाधित हो सकते हैं
धनु राशि :- मित्रों से किया वादा पूरा करना मुश्किल होगा । लेन-देन के मामले उलझने से नुकसान होगा | राजकीय कारणों से यात्रा हो सकती है।
मकर राशि :- बीती बातों को याद करने से संबंध बिगड़ सकते हैं। कार्यक्षेत्र की मुश्किलें सहज ही दूर होंगी धार्मिक आयोजनों पर खर्च संभव है ।
कुंभ राशि:- बदले हालात में समझौता करना अच्छा रहेगा। नए काम की शुरुआत हो सकती है सपने साकार करने का समय है। मित्रों से मुलाकात होगी
मीन राशि:- कारोबारी साझेदारी लाभदायी हो सकती है। भावनात्मक संबंध प्रगाढ़ होंगे । रोजगार के नए अवसरों की तलाश बनी रहेगी खर्च बढ़ेगा