CRICKET

आखिर शतक के बाद गले मे पड़े लॉकेट को क्यों चूम रहे थे विराट कोहली, खुद किया खुलासा कहा- इस लॉकेट की…

एशिया कप 2022: अफगानिस्तान के खिलाफ कल हुए मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान टीम को बुरी तरह से रौंदकर रिकॉर्ड 101 रन से बड़ी जीत दर्ज की। भारत की इस जीत के हीरो रहे विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार।

काफी लंबे से समय अपनी खराब फार्म से जूझ रहे विराट कोहली (Virat Kohli) एशिया कप में लय पाते दिखाई दे रहे थे जिसे आगे बढ़ाते हुए किंग कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों में 122 रन बनाकर क्रिकेट की दुनिया मे तहलका मचा दिया। कोहली के टी-20 अंतरराष्ट्रीय कैरियर का ये पहला शतक है । रिकॉर्डो के बादशाह कोहली ने एक के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम किये। विराट ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा वही पाकिस्तान के बाबर आजम से काफी आगे निकल चुके हैं।

वीराट ने अपनी तूफानी पारी में 12 चौके और 6 जबरदस्त छक्के लागये।

शतक के बाद कोहली क्यों चूम रहे थे गले मे पड़ा लॉकेट आखिर क्या है राज मैच के बाद कोहली ने बताई वजह

विराट कोहली ने करीब दो साल बाद किसी भी मैच में इतनी बड़ी ओर शतकीय पारी खेली। कोहली पिछले कुछ समय से अपनी फार्म को लेकर परेशान थे उनका बलल्ला इस कदर खामोश था कि फैंस उन्हें खरी-खोटी सुनानाने लगे थे।

विराट कोहली में फार्म में वापसी करते हुए ताबड़तोड़ शतक बनाकर हेटर्स को जवाब दे दिया । अफगानिस्तान के खिलाफ शतक बनाने के बाद विराट कोहली आने गले मे पड़े लॉकेट को बार-बार चूम रहे थे।

“मैच के बाद मैन ऑफ द मैच लेते समय विराट से सवाल किया आप उस लॉकेट को क्यो चूम रहे थे तो इस पर कोहली ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि “ये मेरा लक्की लॉकेट है जिसकी वजह से मै आज ये पारी खेल पाया उम्मीद करता हु में अपनी फार्म में वापस आ चुका हूँ ओर आगे भी ऐसे ही खेलता रहूंगा।” 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.