जम्मू कश्मीर में आतंकवादी ने कश्मीरी पंडितों पर हमला किया है। जिसमें एक की मौत हो गयी है और एक व्यक्ति घायल है. कश्मीर जोन की पुलिस के मुताबिक दोनों व्यक्ति राज्य के अल्पसंख्यक समुदाय से हैं. घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. आतंकियों ने शोपियां के चोटीपुरा इलाके में एक सेब के बगान में गोलीबारी कर पंडितों को निशाना बनाया.
कश्मीर में हुए इस हमले को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा ‘कश्मीर में कश्मीरी पंडित असुरक्षित हैं। इसकी पूरी जिम्मेदारी बीजेपी सरकार की है। पीएम व गृह मंत्री को इस मामले पर जवाब देना चाहिए। यह बीजेपी सरकार की नाकामी है । 370 हटाने के वक्त कहा गया था कि कश्मीरी पंडित सुरक्षित रहेंगे, उसका क्या हुआ ?’